चेहरे पर इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी ये 3 समस्याएं
चेहरे की झुर्रियों और दाग धब्बों को कम करने के लिए आप बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक उपयोग कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कई सब्जियांं और फल आपकी सेहत के साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि सब्जियों में रोजाना इस्तेमाल होने वाला टमाटर आपकी त्वचा की कई परेशानियों को दूर करता है, जबकि इसके साथ बेसन और दही को मिला दिया है तो ये त्वचा की हर समस्या को दूर करने के लिए एक चमत्कारी उपाय बन जाता है। टमाटर कैरोटेनॉयड्स, फोलिक एसिड, विटामिन सी और अन्य जैसे कई पोषक तत्वों पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। टैन हटाने से लेकर अतिरिक्त तेल और मुंहासों को दूर करने तक में बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक बेहद ही प्रभावी रूप से कार्य करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा से जुड़ी आधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आपको इस लेख में बेसन, टमाटर और दही के फेस पैक के फायदे और इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है। यकिन मानिए ये उपाय आपकी चेहरे की त्वचा को दोबारा से चमकदार बना देगा।
बेसन टमाटर और दही के फेस पैक से होने वाले फायदे – Benefits of Besan, Tomato and Curd Face Pack In Hindi
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए यूज करें फेस पैक
आपको बता दें कि बेसन, टमाटर और दही के फेस पैक से चेहरे के मुंहासे तेजी से कम होते हैं। इसके साथ ही चेहरे का कालापन भी दूर होता है। यदि आप इस फेस पैक का सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करती हैं तो आपको त्वचा के दाग-धब्बें भी तेजी से हल्के होने लगते हैं और इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।
रूखी त्वचा के लिए
बेसन, टमाटर और दही के फेस पैक से आपकी त्वचा का रूखापन भी दूर होता है। इसके साथ ही ज्यादा तैलीयपन भी कम होता है। कुल मिलाकर ये फेस पैक त्वचा के ऑयल को बैलेंस करता है। यदि आप रूखी त्वचा के लिए इस पैक को बना रहे हैं तो ऐसे में बेसन और टमाटर की अपेक्षा दही का उपयोग थोड़ा अधिक करें। इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और आपकी त्वचा फटेगी नहीं।
टैन को दूर करने में सहायक
बेसन, टमाटर और दही के फेस पैक में विटामिन सी का गुण त्वचा से टैन को दूर करने में सहायक होता है। आपको बता दें कि टमाटर के अंदर ऐसे कई गुण होते हैं जो धूप के कारण टैन हुई त्वचा को ठीक करने में सहायक होता है। बस आपको इस फेसपैक में नींबू का रस भी एड करना होगा। इससे आपकी त्वचा का टैन जल्द ठीक होने लगेगा।
बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें – How To Make And Use Besan, Tomato and Curd Face Pack in Hindi
- इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन ले लीजिए।
- इसके साथ ही आप एक बड़े टमाटर के बीज और छिलके हटाकर उसका पेस्ट बना लें।
- इसके अलावा आप एक चम्मच दही ले लें।
- इन सभी चीजों को मिला लें। यदि रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाना है तो दही की मात्रा अधिक करें।
- ऐसे ही टैन को दूर करने के लिए नींबू के रस को भी फेस पैक में मिला लें।
- इसी तरह यदि आप ऑयल को कम करना चाहते हैं तो बेसन टमाटर दही के मिश्रण में बेसन की मात्रा को अधिक रखें।
- इस फेस पैक को बनाने के बाद इसे त्वचा पर 20 मिनट तक लगाएं।
- जब पेस्ट सूख जाए तो इसे साफ नॉर्मल पानी से हटा लें।
- कुछ ही दिनों मे आपकी चेहरे की त्वचा बेदाग और चमकार हो जाएगी।
No responses yet