शरीर के इन 2 संकेतों से पहचानें नसों में हद से पार चिपक चुका है गंदा कोलेस्ट्रॉल, तुरंत पहचानकर कराएं अपना ब्लड टेस्ट
Cholesterol caution signs and symptoms : शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल का स्तर अगर काफी ज्यादा बढ़ जाए, तो आपको कुछ संकेत नजर आ सकेत हैं। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में-
Cholesterol warning signs and symptoms : शरीर में हेल्दी कोशिकाओं के निर्माण के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, यह हमारे ब्लड में पाया जाने वाला एक मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ है। हालांकि, अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाए, तो इससे ब्लड में अतिरिक्त फैट जमा होने लगता है, जो नसों में चिपक जाता है। इसकी वजह से ब्लड वेसेल्स संकीर्ण हो जाते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से नहीं होता है। सबसे हैरान की बात यह है कि कभी-कभी कोलेस्ट्रॉल का जमाव इतना अधिक हो जाता है कि यह थक्का बनने लगता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक (high cholesterol ke Lakshan) का खतरा बढ़ जाता है।
हालांकि, आपको इस बात को समझना होगा कि सभी तरह का कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर के लिए खराब नहीं होते हैं, लो डेसिंटी वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) के रूप में जाना जाने वाला एक तरह का खराब कोलेस्ट्रॉल शरीर की परेशानियों को बढ़ाता है और इससे कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। शरीर में इस कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने से क्या लक्षण दिखते हैं?
पैरों में सुन्नता – Numbness in legs and feet
खतरे की घंटी से अगर कोलेस्ट्रॉल लेवल पारहो चुका है, तो इसकी वजह से पैरों में सुन्नता का अनुभव ( symptoms of high cholesterol in legs ) हो सकता है। इस तरह के संकेतों से पहचान लें कि आपकी धमनियों और अन्य रक्त वाहिकाओं में प्लाक का निर्माण हो गया है। इसकी वजह से ब्लड फ्लो में परेशानी होती है, जो शरीर में ऑक्सीजन के प्रवाह को भी कम करता है। ऐसी स्थिति में पैरों में दर्द, झुनझुनी जैसे लक्षण ( caution symptoms of excessive ldl cholesterol in arms and ft ) दिखते हैं।
नाखून दिखने लगते हैं भद्दे
नसों में अगर काफी ज्यादा कोलेस्ट्रॉल का स्तरबढ़ गया है, तो इसके लक्षण आपके नाखूनों पर भी नजर आ सकता है। दरअसल, खराब चिपचिपा कोलेस्ट्रॉल का स्तर जब बढ़ जाता है, तो आपकी धमनियों में जमा प्लाक है, धमनियों को संकीर्ण बना देता है, जिसकी वजह से नाखूनों सहित आपके शरीर के विभिन्न हिस्से प्रभावित होते हैं। इसकी वजह से आपके नाखूनों के नीचे गहरी रेखाएं बन सकती हैं। साथ ही यह आपके नाखूनों का निचला हिस्सा पतला दिखता है। साथ ही इसकी वजह से नाखूनों पर लाल और नीचे पतली या भूरे रंग की रेखाएं दिखती हैं।
ध्यान रखें कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकता है। ऐसी स्थिति में आपको समय पर इसकी पहचान करना जरूरी है। वहीं, खुद को फिट रखने के लिए अपने आहार में हेल्दी चीजों को शामिल करें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
No responses yet