चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

How to Use Chandan Powder and Coconut Oil for Face In hindi : चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मुहांसों, दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।

चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

Sandalwood and Coconut Oil For Face In Hindi : चंदन पाउडर और नारियल तेल का इस्तेमाल करने से चेहरे की कई समस्याओं को इलाज किया जा सकता है। चंदन का उपयोग पूजा पाठ और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए सालों से किया जा रहा है। चंदन और नारियल के गुणों की वजह से इन दोनों का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है। चंदन त्वचा को निखारने और कील मुंहासों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही चंदन और नारियल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को बैक्टीरियल फ्री बनाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के ब्लैकहेड्स, झुर्रियां और कालापन भी दूर होता है। इससे त्वचा चमकदार बनती है और रेडनेस कम होती है।

चंदन और नारियल तेल के इस्तेमाल से चेहरे में निखार आता है और त्वचा की गंदगी गहराई से साफ होती है। इस लेख में आपको चंदन और नारियल तेल के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।

चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने के फायदे – Benefits of Sandalwood And Coconut Oil For Face In Hindi

चंदन और नारियल तेल में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया और इंफेक्श मुक्त बनाती है। इसके साथ ही चंदन और नारियल तेल से आपकी त्वचा का सूर्य का हानिकारक किरणों से बचाव होता है। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग के गुण होते हैं, जिससे ये आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। वहीं चंदन के उपयोग से चेहरे एजिंग के लक्षण दूर होने लगते हैं। चंदन और नारियल तेल के उपयोग से चेहरे का कालापन दूर होता है और दाग-धब्बे भी कम होने लगते हैं।

sandalwood and coconut oil face pack for face

चेहरे पर चंदन और नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें? The way to Use Sandalwood And Coconut Oil For Face In Hindi

चंदन, नारियल तेल और बादम के तेल से बनाएं फेस पैक

चंदन, नारियल तेल और बादाम के तेल के इस्तेमाल से आप त्वचा को चमकदार और मॉइस्चराइज कर सकते हैं। ये तीनों त्वचा का हाइड्रेट कर, चेहरे की स्किन के टोन में सुधार करते हैं। इसके उपयोग के लिए आप करीब एक चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें करीब आधा चम्मच नारियल और आधा चम्मच बादाम का तेल मिला दें। इन सभी को मिक्स करें और यदि पेस्ट गाढ़ा हो तो इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की भी मिला सकते हैं। इससे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं।

चंदन, नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक

चंदन, नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे त्वचा पर निखार आता है और एजिंग के  लक्षण जैसे झुर्रियां कम होती हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में करीब आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इसके बाद इस पैक में करीब एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। सभी को मिक्स करें, यदि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो रहा हो तो इसमें गुलाब जल मिलाकर पतला कर लें। इस पैक को करीब 30 मिनट चेहरे पर लगाएं।

चंदन, नारियल तेल और संतरे के छिलकों का पाउडर का फेस पैक

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप चंदन, नारियल तेल और संतरे के छिलकों के पाउडर का फेस पैक बनाएं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें संतरे के छिलकों का करीब आधा चम्मच पाउडर मिला दें। इन दोनों को मिक्स करें इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच नारियल तेल मिला दें। इन सभी को मिक्स कर पैक को तैयार कर लें। फेस पैक गाढ़ा हो तो इसमें नॉर्मल पानी भी मिला सकते हैं। इस पैक को करीब 30 मिनट चेहरे पर लगाएं।

चंदन और नारियल के फेस पैक से आप अपने चेहरे की रंगत में सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी स्किन बेदाग बनती है और इससे झुर्रियां भी धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

Categories:

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories