Adipurush Review Live: आदिपुरुष की बुराई करने पर दर्शकों ने दर्शकों को एक थिएटर के बाहर किया
Adipurush Release: फिल्म आदिपुरुष फिल्म रिलीज के साथ ही विवादो में घिर गई है। विवाद का विषय है इस फिल्म में बोले जाने वाले डायलॉग और धार्मिक और पौराणिक चरित्रों का फिल्मांकन को लेकर है। फिल्म के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर खासा बवाल मचा हुआ है।
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: फिल्म आदि पुरुष (Adipurush Review) शुक्रवार थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के साथ ही भगवान राम पर बने इस फिल्म के बारे में लोग अपनी अलग-अलग राय भी दे रहे हैं। फिल्म का टीजर में आते हैं रावण का किरदार रहे सैफ अली खान के चरित्र चित्रण पर भी लोगों ने सवाल उठाए थे। अब फिल्म रिलीज होने के बाद इस फिल्म की बातचीत और पौराणिक और धार्मिक चरित्रों के चित्रण पर लोग सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए संवाद पर अखिल भारतीय संत समिति ने अपनी गहरी बातें बताई हैं।
‘धर्म का आधार मर्यादित भाषा और संस्कार’
सोशल मीडिया पर आदि पुरुष फिल्म से जुड़े डायलॉग और पौराणिक और धार्मिक चरित्रों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब लोग रामानंद सागर की रामायण से इस फिल्म की तुलना कर रहे हैं। इसी बीच अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद से एनबीटी आनंद ऑनलाइन बातचीत की।
No responses yet