Amitabh Bachchan Birthday: मध्यप्रदेश से है अमिताभ बच्चन का खास नाता, इस शहर में है महानायक की ससुराल

मध्यप्रदेश का भोपाल शहर अमिताभ बच्चन की ससुराल है
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानि की 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। रात से ही उनके बंगले जलसा के बाहर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फैंस बॉलीवुड के शहंशाह को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक में बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन वैसे तो अपने फिल्मी करियर के चलते बीते कई दशकों से मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन उनका देश के दिल मध्यप्रदेश से भी एक खास नाता है। आसान शब्दों में कहें तो देश का दिल सदी के महानायक की ससुराल है। हालांकि यह बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे। आइए आपको अमिताभ और जया बच्चन की शादी का एक किस्सा बताते हैं।



भोपाल में रहता है जया बच्चन का परिवार
श्यामला हिल्स में रहता है जया का परिवार
गुजरे दौर की बेहतरीन अदाकारा जया भादुड़ी बच्चन का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में 9 अप्रैल 1948 को हुआ था। जया की मां इंदिरा भादुड़ी हाउस वाइफ है, जबकि उनके पिता तरूण भादुड़ी पेशे से पत्रकार रहे। जया के बचपन में ही परिवार जबलपुर से भोपाल शिफ्ट हो गया था। आज भी अमिताभ बच्चन की सास का घर भोपाल के श्यामला हिल्स पर स्थित है। हाल ही में दुर्गा पूजा के मौके पर जया बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल पहुंची थीं।
No responses yet