Delhi Yamuna Water LevelDelhi Yamuna Water Level रात से कम होने लगेगा दिल्ली में यमुना का पानी, केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने दे दी गुड न्यूज

Yamuna Water Level moment दिल्ली में यमुना का जलस्तर स्थिर बना हुआ है । आज रात से इसमें कमी आने के भी आसार हैं । केंद्रीय जल आयोग के एक अधिकारी ने इसपर पूरी जानकारी दी है । इस समय यमुना का जलस्तर208.62 मीटर पर है ।

हाइलाइट्स
यमुना का जलस्तर स्थिर, दिल्लीवालों के लिए राहत
मीटर पर है यमुना का जलस्तर, आज रात से कम होने के आसार
यमुना के उफान पर आने से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न

नई दिल्ली दिल्ली में यमुना नदी को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है । केंद्रीय जल आयोग( सीडब्लूसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर स्थिर है और इसके आज रात से कम होने के आसार हैं । सीडब्लूसी के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर दोपहर एक बजे बढ़कर208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा ।

केंद्रीय जल आयोग( सीडब्ल्यूसी) के निदेशक शरद चंद्र ने बताया,’ यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है और अगले 4 घंटों में इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी । शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है ।’ उन्होंने कहा कि हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज पर जल प्रवाह की दर शाम 4 बजे गिरकर 80,000 क्यूसेक हो गई । दिल्ली में यमुना के उफान पर आने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं ।

यमुना में जलस्तर में वृद्धि के कारण सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे सहित सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है । पुराने रेलवे पुल पर नदी का जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने इसे डेंजर मार्क बताया था ।

यमुना के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था । वहीं, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी । दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि शहर के सभी गैर- जरूरी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे । प्राधिकरण ने शहर के निजी प्रतिष्ठानों को घर से काम करने की सलाह दी है ।

दिल्ली में पिछले 4 दिन में यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी । यह रविवार सुबह 11 बजे203.14 मीटर से बढ़कर सोमवार शाम पांच बजे205.4 मीटर पर पहुंच गया था, जो उम्मीद से 18 घंटे पहले खतरे के निशान205.33 मीटर को पार कर गया था । यमुना का जलस्तर सोमवार रात 206 मीटर के निशान को पार कर गया था, जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा और सड़क एवं रेल यातायात के लिए पुराने रेलवे पुल को बंद कर दिया गया था ।

बुधवार को दोपहर एक बजे तक यमुना का जलस्तर207.49 मीटर और रात 10 बजे तक 208 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया था । भारत मौसम विज्ञान विभाग( आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में’ भारी बारिश’ की संभावना व्यक्त की है ।

Categories:

Tags:

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories