T20 World Cup: नामीबिया से हारा श्रीलंका, नीदरलैंड भी जीता, जानें टी20 वर्ल्ड कप में पहले दिन क्या-क्या हुआ
अंक तालिका की बात करें ग्रुप-ए में शीर्ष पर नामीबिया की टीम है। वहीं, दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है। दोनों के एक-एक मैच में दो-दो अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में नामीबिया आगे है। उसका नेट रनरेट +2.750 है।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार (16 अक्तूबर) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले राउंड में ग्रुप-ए की टीम श्रीलंका और नामीबिया के अलावा यूएई और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज नामीबिया की टीम ने पहले ही मैच में आठवें नंबर की टीम श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं, दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ नीदरलैंड अंतिम ओवर में जीता।

यूएई बनाम नीदरलैंड



यूएई बनाम नीदरलैंड
मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड टूटा



अफजल बाउंड्री पर गिरे



बाउंड्री पर गिरे अफजल खान
– फोटो : सोशल मीडिया
– फोटो : सोशल मीडिया
No responses yet