थमा नहीं है कोरोना का खतरा! अब इस नए वेरिएंट ने दी है दस्तक, वैज्ञानिकों के बीच बढ़ी चिंता
Corona New variation BA.2.86 : कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, जिसे लेकर लोगों में चिंता बनी है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-
Corona New variation BA.2.86 : कोरोना के बारे में जब भी हम सोचते हैं कि यह खत्म हो चुका है, तब भी एक नया वेरिएंट सामने आ जाता है। आय दिन नए वेरिएंट सामने आने की वजह से यह दुनियाभर के लिए एक चुनौती बन चुका है। हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया के चार देशों में दस्तक दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वेरिएंट काफी खतरनाक है। इस वेरिएंट का नाम BA.2.86 बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस नए वेरिएंट ने इजराइल, अमेरिका, ब्रिटेन में दस्तक दी है, जहां एक-एक मामले सामने आए हैं। वहीं, डेनमार्क में इस वेरिएंट से 3 लोग संक्रमित हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
कितना है खतरनाक
कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 में 36 म्युटेशन दिखे हैं, जो मौजूदा वेरिएं XBB.1.Five से अलग है। हालांकि, फिलहाल इस बात के सबूत सामने नहीं आए हैं कि यह तेजी से फैलेगा या नहीं। साथ ही यह लोगों को को कितना गंभीर कर सकता है, इस बारे में भी अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आए हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोरोना के सभी सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों का अच्छे से पालन करें।
कोरोना बीए.2.86 की वर्तमान में की जा रही है जांच
कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोविड-19 के मामले फिलहाल विश्व स्तर पर तेजी नहीं देखी जा रही हैं और न ही यह स्वास्थ्य आपात कर रहा है। लेकिन फिलहाल यह विश्व स्तर पर एक खतरे की तरह मंडरा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट देखे जा रहे हैं, जिसके स्वरूप में भी काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट बीए.2.86 के स्वरूप की वर्तमान में जांच की जा रही है। इस नए वेरिएंट को देखते हुए एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
वैक्सीन है कितना असरदार
खतरों के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट बीए.2.86 वैरिएंट ने अगर खतरनाक रूप लिया तो मौजूदा वैक्सीन मरीजों के लिए असरदार साबित नहीं हो सकती हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल जो वैक्सीन बने हैं, तो कोरोना के शुरुआती वेरिएंट के आधार पर बने हैं। ऐसे में अपेडेट वेरिएंट पर यह वैक्सीन ज्यादा असर नहीं करेगी।
No responses yet