कॉफी, शहद और एलोवेरा से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

Coffee Honey Aloe Vera Face Mask Benefits In Hindi

कॉफी, शहद और एलोवेरा से त्वचा पर क्या फायदे होते हैं –  Coffee Honey Aloe Vera Face Mask Benefits In Hindi

कॉफी, शहद और एलोवेरा से त्वचा को साफ करें

कॉफी, शहद और एलोवेरा के फेस मास्क से सनटैन को करें दूर

कॉफी, शहद और एलोवेरा का फेस मास्क से झुर्रियां करें कम

मुंहासों को दूर करने में सहायक

आंखों के नीचे काले घरों को करें ठीक

कॉफी, शहद और एलोवेरा का फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें – How To Use Coffee, Honey And Aloe Vera Face Mask In Hindi

– इस मास्क को बनाने के लिए आप करीब दो चम्मच कॉफी ले लें। – इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। – साथ ही इसमें करीब दो बड़े चम्मच  एलोवेरा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। – इस फेस मास्क को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएं। – हल्का सूखने पर आप इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।