10 योगासन जो गर्मियों में देंगे आपको ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन के लिए योग  (Yoga Poses For Glowing Skin)

1. सर्वांगासन (Sarvangasana)

2. हलासन (Halasana)

हलासन, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किए जाने वाले बेस्ट आसनों में से एक है। इस आसन के अभ्यास से हमारा पाचन तंत्र भी सही रहता है। ये बात भी जान लेना जरूरी है कि हमारी स्किन में चमक तब तक नहीं आ सकती है, जब तक हमारा पाचन तंत्र ठीक नहीं होगा।

3. उत्तानासन (Utthanasana):

4. भारद्वाजासन (Bharadvaja’s twist)

5. मत्सयासन (Matsyasana)

इस आसन में हमारा शरीर फिश पोज़ या फिर मछली जैसी मुद्रा बनाता है। इस आसन के अभ्यास से हमारी स्किन की सेहत तो सुधरती ही है इसके अलावा थायराइड, पीनिएल, पिट्यूटरी ग्लैंड और हॉर्मोन को भी सामान्य रखने में मदद मिलती है। ये आसन हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा स्ट्रेच या खिंचाव देते हैं। ये खिंचाव सबसे ज्यादा चेहरे और गले की मांसपेशियों पर पड़ता है। जिसकी वजह से ये आसन हमें डबल चिन की प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाता है।

6. त्रिकोणासन (Trikonasana)

7. भुजंगासन (Bhujangasana)

8. उष्ट्रासन (Ustrasana)

9. पवनमुक्तासन (Pavanamuktasana)

10. ताड़ासन (Tadasna)