GodFather Movie Review

GodFather Movie Review: चिरंजीवी की फिल्म में चमका ‘रामसेतु’ का सितारा, परदे पर अरसे बाद दिखा लकी नंबर 786

मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ की रीमेक

फिल्म ‘गॉडफादर’ मलयालम सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक गिनी जाने वाली फिल्म ‘लुसिफर’ की रीमेक है।

निर्देशक मोहन राजा तेलुगू सिनेमा मे रीमेक मास्टर कहे जाते हैं। वह कमर्शियल सिनेमा के तयशुदा फॉर्मूलों वाली फिल्म बनाते हैं और अपने कलाकारों के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं।

रीमेक के मास्टर का नया दांव

दूसरे हिस्से में ढीली पड़ी कहानी

फिल्म ‘गॉडफादर’  में इसके निर्देशक मोहन राजा की पकड़ कहानी पर अच्छे से बनती दिखती है

चिरंजीवी से ज्यादा दमदार काम फिल्म में अभिनेता सत्यदेव का है। फिल्म ‘गाजी अटैक’ में हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें देख चुके हैं और इसी महीने रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ में भी उनकी अदाकारी पर लोगों की नजरें टिकी रहेंगी।

सत्यदेव ने दिखाई दमदार अदाकारी