यूएई के सामने 179 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन निर्धारित 20 ओवर्स में वे सिर्फ 74 रन ही बना सके
यूएई के खिलाफ मिली 104 रन की इस जीत के बाद भारत वुमेंस टी20 एशिया कप के टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।