T20 World Cup

T20 World Cup: नामीबिया से हारा श्रीलंका, नीदरलैंड भी जीता, जानें टी20 वर्ल्ड कप में पहले दिन क्या-क्या हुआ

अंक तालिका की बात करें ग्रुप-ए में शीर्ष पर नामीबिया की टीम है। वहीं, दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है। दोनों के एक-एक मैच में दो-दो अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में नामीबिया आगे है। उसका नेट रनरेट +2.750 है।

ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार (16 अक्तूबर) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज नामीबिया की टीम ने पहले ही मैच में आठवें नंबर की टीम श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं, दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ नीदरलैंड अंतिम ओवर में जीता।

खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे,

श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: रोहित को हैरान करने वाले 11 साल के गेंदबाज का बयान- अंदर आती यॉर्कर मेरी पसंदीदा गेंद

ग्रुप-ए का दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड के बीच खेला गया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा। वह 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

हले ही दिन टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। यूएई के अयान अफजल खान ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। अफजल खान टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।